HEADLINES

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले एक और जज, एडवोकेट कोटे से मनीष शर्मा की न्यायाधीश पद पर नियुक्ति

jodhpur

जोधपुर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट को एक और न्यायाधीश मिल गए हैं। वकील कोटे से एडवोकेट मनीष शर्मा के हाईकोर्ट जज के नियुक्ति वारंट शुक्रवार काे जारी हो गया है। राष्ट्रपति भवन से वारंट जारी होने के बाद विधि मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी हैं।

मनीष शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में प्रैक्टिस करते हैं। हाईकोर्ट कॉलेजियम के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भी उनके नाम की सिफारिश की थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति की हैं। वहीं इस साल 3 जज रिटायर भी होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मनीष शर्मा सोमवार को शपथ भी ले सकते हैं। एडवोकेट मनीष शर्मा के नाम की सिफारिश साल 2021 में हुई थी। लेकिन, लंबे समय से केन्द्र में इनका नाम अटका हुआ था। अब केन्द्र सरकार से इनके नाम की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन ने इनके नियुक्ति वारंट जारी किए हैं। मनीष शर्मा ने साल 1993 से वकालत में है। इनकी प्रेक्टिस सेशन कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट में रही हैं।

22 दिन पहले तीन नए जज मिले :

करीब 22 दिन पहले राजस्थान हाईकोर्ट को न्यायिक कोटे से तीन न्यायाधीश जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा, जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर और जस्टिस चंद्रप्रकाश श्रीमाली मिले थे। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी हैं। अब एक और जज मिलने के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो जाएगी। लेकिन यह अभी भी स्वीकृत पदों के मुकाबले 16 कम हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने करीब डेढ़ महीने पहले राजस्थान के तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी। जिसके बाद राष्ट्रपति ने इन तीनों के नियुक्ति वारंट जारी किए थे। करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को एक साथ 8 जज मिले थे। इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे।

इस साल तीन न्यायाधीश होंगे रिटायर

मनीष शर्मा के हाईकोर्ट न्यायाधीश पद की शपथ लेने के साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी। लेकिन उसके बाद भी स्वीकृत संख्या 50 में 16 जज कम रहेंगे। इसके अलावा इस साल 3 जज रिटायर भी हो रहे हैं। इनमें मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सिंतबर में जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में हाई कोर्ट में जजों की संख्या घटकर 31 ही रहने वाली है। हालांकि इस साल में वकील कोटे से राजस्थान हाईकोर्ट को कुछ नए जज और मिल सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top