Haryana

 जुलाना पालिका चुनाव में चेयरमैन के लिए एक व पार्षदों के लिए छह नामांकन 

पार्षद के लिए नामांकन दाखिल करते सुभाष पांचाल।

जींद, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे की नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार को नामांकन के तीसरे दिन चेयरमैन पद के लिए एक आवेदन तो पार्षद के लिए छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जुलाना की तहसील कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को अवकाश होने के कारण नामांकन नही होगा बाकि दिनों नियमित रूप से नामांकन दाखिल होंगे।

नगर पालिका में पहली बार 13 की जगह 14 वार्डों के पार्षदों और चेयरमैन का चुनाव होगा। 14 वार्डों में 7265 पुरूष और 6398 महिला मतदाता अपने पार्षद और चेयरमैन का चुनाव करेंगे। चेयरमैन के लिए अब तक आनंद लाठर ने ही नामांकन किया है। इसके अलावा पार्षद के लिए वार्ड 2 से राजपाल व प्रवीन कुमार, वार्ड 7 से रामनिवास, वार्ड 8 से संदीप, वार्ड 9 से सुभाष पांचाल, वार्ड 12 से सुमित ने नामांकन किया है।

चेयरमैन पद के प्रत्याशी आनंद लाठर इनेलो और जजपा के प्रेस प्रवक्ता रहे हैं और निगरानी कमेटी के सदस्य भी रहे हैं लेकिन विधायक से खफा होकर आनंद लाठर ने पार्टी छोड़ दी थी। आनंद लाठर प्रापर्टी डीलर कर काम करते हैं। एसडीएम और रिर्टर्निंग अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक खर्च जींद उपायुक्त कार्यालय से लेखाधिकारी सीमा सिंघल और कमलेश कुमार भादू को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। नगरपालिका प्रधान के लिए 12 लाख 50 हजार रुपये और पार्षद के लिए तीन लाख अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है। उम्मीदवार को चुनाव के एक माह के अंदर चुनाव में हुए खर्च का सारा रिकार्ड जमा करवाना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top