Bihar

बिजली चोरी और बकायेदारों पर कड़ा एक्शन,190 पर प्राथमिकी, 866 का कटा कनेक्शन

बिजली कनेक्शन काटते विधुतकर्मी

पूर्वी चंपारण, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।बिजली चोरी और बकायदारो पर विद्युत विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

रक्सौल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत फरवरी माह में अब तक 190 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जबकि 866 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है।

बिजली विभाग के अनुसार जनवरी में 154 बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए थे और 1,759 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए थे। उसी अभियान को जारी रखते हुए फरवरी में भी रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानो सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई की गई। रक्सौल में 27, आदापुर में 4 और छौड़ादानो में 5 लोगों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।

बिजली कंपनी ने उन उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में भुगतान किया था, लेकिन इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में अब तक भुगतान नहीं किया है। ऐसे 11,167 उपभोक्ताओं से वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, 5,000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर कर्मचारियों को सौंपी गई है।

रक्सौल और घोड़ासहन अवर प्रमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक कनेक्शन काटे गए हैं। रामगढ़वा में 190, सुगौली में 108, रक्सौल ग्रामीण में 184, आदापुर में 103, छौड़ादानो में 123, बनकटवा में 59 और घोड़ासहन में 99 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया है।विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने की अपील की जा रही है।

उन्होंने निगेटिव बैलेंस वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भी समय पर रिचार्ज करने की सलाह दी। यदि जांच के दौरान ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली जलाते पाया गया, तो उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।उन्होने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा लगातार नोटिस वितरण, डोर-टू-डोर मीटर जांच और सख्त वसूली अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी उपभोक्ता समय पर बिल भुगतान करें और निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रहे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top