Bihar

 राजद नेता मनोज झा ने नरपतगंज में भरी हुंकार

अररिया फोटो:मनोज झा संबोधित करते

अररिया, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के नरपतगंज में शुक्रवार को राजद की ओर से तेजस्वी की बात बिहार के लोगों के साथ अभियान की शुरुआत राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के पूर्णिया प्रमंडलीय प्रभारी मनोज झा ने की।

नरपतगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने राजद के सरकार बनने पर प्राथमिकता के तौर पर लागू किए जाने वाले माई बहिन मान सम्मान योजना,मुफ्त बिजली,युवाओं के लिए नौकरी और परीक्षा देने के लिए मिलने वाली सुविधाओं को लेकर तैयार किए जा रहे योजनाओं को लेकर जानकारी दी।

उन्होंने राजद कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया और कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से दी जाने वाली राशन कोई अपने बाप के घर से नहीं दे रहा,बल्कि देश की जनता के टैक्स के पैसे से दिया जाने वाला राशन है।इसलिए इसे मुफ्त राशन कहने की हिमाकत नहीं करनी चाहिए।

अपने संबोधन में राज्यसभा सदस्य झा ने कहा कि बिहार में तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा, वृद्धा पेंशन को चार गुना बढ़ाकर 15 सौ रुपये प्रतिमाह किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लूट के लिए लगाई गई स्मार्ट मीटर को उखाड़ फेंका जाएगा। साथ ही जमीन के सर्वे के नाम पर हो रहे लूट पर पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा।बीपीएल परिवारों को मुफ्त दो सौ यूनिट बिजली प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि सीमांचल की धरती मेलजोल की धरती है और यहां पर मंदिर मस्जिद,घंटा टोपी की सियासत करने वालों के द्वारा आपस में झगड़ा करवाया जाता है। ताकि नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लोग भूलकर मंदिर-मस्जिद,हिंदू-मुस्लिम के विवाद में उलझे रहे। उन्होंने बिहार सरकार खास कर नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह कुर्सी प्रेमी है और कुर्सी पर बने रहने के लिए पलटी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में तेजस्वी जी नीतीश कुमार के आग्रह पर सरकार में शामिल हुए थे और 13 महीने में साढ़े तीन लाख बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का काम किया।

आयोजित कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष मनीष यादव,जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वमोहन भारती, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,डॉ क्रांति कुंवर,अमित पूर्वे आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top