CRIME

दहेज में स्कॉर्पियो नहीं लाने पर विवाहिता को लगाया एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन

एफआईआर की प्रतीकात्मक फोटो

सहारनपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विवाहिता को कम दहेज लाने पर एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगवा दिया गया। सहारनपुर की रहने वाली इस लड़की की शादी पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में हुई थी। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति समेत सास ससुर और जेठ जेठानी पर एफआईआर दर्ज की है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2023 में हरिद्वार जिले के थाना पीरान कलियर क्षेत्र के गांव जसवाला में की थी। शादी में उन्होंने 15 लाख रुपए कैश और वेन्यू कार के अलावा अन्य पैसा भी खर्च किया था। कुल करीब 42 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बाद से ही ससुराल में उनकी बेटी को परेशान किया जाने लगा और जेठ-जेठानी समेत सास ससुर ने कहा कि उन्हें तो स्कॉर्पियो चाहिए थी फिर वेन्यू कार क्यों दी। इसके बाद उनकी बेटी के साथ मारपीट कर दी गई और उसे ससुराल से निकाल दिया गया। बाद में पंचायत बैठाई गई, पंचायत में फैसला हुआ और लड़की दोबारा से ससुराल चली गई, लेकिन इसके बाद भी उसका उत्पीड़न कम नहीं हुआ। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गलत दवाइयां खिला दी जिससे वह बीमार रहने लगी। इतना ही नहीं आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगवा दिया, जिससे उसकी हालत अब बहुत ज्यादा खराब हो गई है। इस पूरे मामले की शिकायत लेकर लड़की का पिता न्यायालय से गुहार लगाई। सहारनपुर सीजेएम कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गंगोह थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पीडिता के पति अभिषेक, जेठ विनायक सैनी, ससुर नाथीराम, सास जयंती देवी, ननद प्रीती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / शिवमणि भारद्वाज

Most Popular

To Top