CRIME

चोरों ने दो पंपिंग स्टेशनों से उड़ाया लाखों का सामान

Crime

शिमला, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिमला के सुन्नी क्षेत्र में पंपिंग स्टेशन चोरों के निशाने पर है। एसजेपीएनएल के बाद अब सुन्नी के तहत आने वाले जलशक्ति विभाग के दो पंपिंग स्टेशन स्टेशन में चोरी के मामले सामने आए है। इसी तरह से पहले शिमला जल प्रबंधन निगम के पंप हाऊस में भी चोरी का मामला सामने आया था। इसके अलावा शिमला जल प्रबंधन निगम की गुम्मा परियोजना से लाखों रुपए का कबाड़ भी चोरी हो गया था। ऐसे में अब सुन्नी थाना में जल शक्ति विभाग के सुन्नी और ओगली सेक्शन में चोरी के 2 मामले दर्ज किए है।

पहले मामले में अजय गुलेरिया पुत्र नरेंद्र सिंह सुन्नी गांव भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी ने दर्ज कराया है। वह जल शक्ति विभाग के सेक्शन में बतौर कनिष्ठ अभियंता कार्यरत्त है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने वाटर सप्लाई पंप हाऊस मंढोरघाट में 11 और 12 फरवरी को रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति ने वाटर सप्लाई पंप से तांबे का समान सामान चोरी कर लिया है।

वहीं दूसरी मामले में सोमदत्त पुत्र तामेर चंद निवासी गांव जगोही डाकघर देवधार तहसील चच्योट मंडी ने मामला दर्ज करवाया है। वह जलशक्ति विभाग के सेक्शन ओगली में बतौर कनिष्ठ अभियंता कार्यरत्त है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 4 और 6 जनवरी के बीच रात के समय कोटी ओगली पंप हाऊस में रात के समय चोरी हुई है। कुछ अज्ञात लोगों ने यहां से ताबें की तारे, तांबे के बस बार और स्टार्टर में लगी तांबे की फिंगर को चुरा लिया है। विभाग के दोनों अधिकारियों की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top