HimachalPradesh

पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु की पुस्तक अनघड़-पत्थर का विमोचन 16 को

डॉ सुरेंद्र ठाकुर।

धर्मशाला, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु द्वारा लिखित पहाड़ी काव्य अनघड़-पत्थर का विमोचन 16 फरवरी को हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। ग़ौरतलब है कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी लेखकों और कवियों के काव्य पाठ का भी आयोजन होगा जिसमें कवि और लेखक शामिल होंगे। इस मौक़े पर सर्वोदय इंस्टीट्यूट की ओर से पर्यावरण मित्र सामाजिक संस्था धौलाधार क्लीनरज को सम्मानित किया जाएगा। जबकि कार्यक्रम में हिमांशु मिश्रा की पुस्तक ये जलते हुए चिराग़ और वत्सला मिश्रा की विस्पर ऑफ माई हर्ट नामक पुस्तक का भी लोकार्पण किया जा रहा है।

सर्वोदय इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रोहोम्योपैथी एवं रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जाने माने लेखक और साहित्यकार डॉ गौतम व्यथित बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता उप-निदेशक लोक संपर्क विभाग रवि वर्मा करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top