Haryana

अटेली व कनीना चुनाव को लेकर गुरुग्राम मंडल आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों की बैठक लेते आयुक्त आरसी बिढान।

नारनाैल, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर पालिका अटेली तथा कनीना में होने वाले चुनावों के मद्देनजर गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आर सी बिढान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

आर सी बिढान ने कहा कि प्रजातंत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन की पहली जिम्मेदारी होती है। ऐसे में सभी अधिकारी आगामी 2 मार्च को होने वाले इन चुनाव के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर लें।

इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि कनीना नगर पालिका में कुल 10413 वोटर हैं। यहां पर 14 वार्ड तथा 14 बूथ बनाए गए हैं। वहीं अटेली नगर पालिका में 6331 वोटर हैं। अटेली में 12 वार्ड तथा इतने ही बूथ बनाए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, कनीना के एसडीएम एवं आरओ डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल एवं अटेली के आरओ रमित यादव तथा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top