West Bengal

सेंट्रल एवेन्यू में दुसाहसिक डकैती, अकेली बुजुर्ग महिला को डराकर नकदी और गहने लूटे

दुसाहसिक डकैती

कोलकाता, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर में दुसाहसिक डकैती की वारदात सामने आई है। गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने मधुमिता मित्रा (68) के घर से 15 हजार रुपये नकद और भारी मात्रा में गहने लूट लिए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार, मधुमिता मित्रा सेंट्रल एवेन्यू स्थित 326/ए नंबर मकान में अकेली रहती हैं। उनकी देखभाल के लिए एक केयरटेकर और एक नौकरानी मौजूद हैं। कुछ दिनों पहले अपनी बेटी को हवाई अड्डे छोड़ने के दौरान वह गिर गईं, जिससे उनकी जांघ की हड्डी टूट गई और वह बिस्तर पर ही हैं।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि रात करीब 11:30 बजे केयरटेकर ने घर की घंटी बजाई। तीसरी मंजिल पर मौजूद नौकरानी ने रिमोट कंट्रोल से गेट खोल दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नौकरानी ने बताया कि केयरटेकर पानी लेने के लिए घर के अंदर आया था, तभी एक बदमाश धारदार हथियार लेकर भीतर घुस गया और बुजुर्ग महिला को डराकर लूटपाट कर फरार हो गया।

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि बदमाश को यह कैसे पता चला कि गेट कब खुलेगा? क्या घटना में केयरटेकर और नौकरानी की कोई भूमिका है? पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।

अधिकारियों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। इस घटना के बाद कोलकाता में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top