Bihar

पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में शराब कारोबारी समेत तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनो आरोपी व पुलिस टीम

पूर्वी चंपारण, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के पंजीअरवा में पुलिस टीम के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने कारोबारी सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनो पंजिआरवा में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ शराब कारोबारी और उसके समर्थकों ने धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार करते हुए शराब कारोबारी को छुड़ा लिया था। इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य अभियुक्त संजय पासवान के साथ राहुल पासवान और सिकरमन पासवान शामिल है।

सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम में एसआई शम्भू साह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान शामिल थे।उन्होंने बताया कि पियक्कड़ों और शराब कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस का छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top