Haryana

हिसार : पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते एडवोकेट बजरंग इंदल एवं अन्य।

शिविर में 66 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

रक्तदान समाज में जरूरतमंदों के लिए जीवनदान : एडवोकेट इंदल

हिसार, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति

में गांव आर्यनगर में गौतम बुद्धा सोसायटी के तत्वावधान में छठा रक्तदान शिविर आयोजित

किया गया। यह आयोजन मुख्य बस स्टेंड आर्यनगर धर्मशाला में हुआ जिसमें विभिन्न सामाजिक

संगठनों एवं स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रक्तदान शिविर की शुरुआत शुक्रवार को शहीद सैनिकों, संविधान शिल्पकार डॉ. भीमराव

अंबेडकर और सामाजिक क्रांति के महानायक महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमाओं पर पुष्प

अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। इसके उपरांत रक्तदान कार्यक्रम शुरू किया

गया। इस रक्तदान शिविर में गौतम बुद्ध सोसायटी आर्यनगर का लेमन ट्री होटल हिसार, चौ.

राजूराम सोसायटी, यूथ डॉनर्स वैलफेयर सोसायटी, आजाद युवा मंडल आर्यनगर, भीम आर्मी और

नीफा हिसार ने सहयोग किया। रक्त संग्रहण का कार्य अमनदीप अस्पताल ब्लड बैंक तोशाम रोड

हिसार की टीम ने किया जिसमें 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट बजरंग इंदल, बलवान उब्बा व विनोद प्रधान ने कहा कि यह रक्तदान

शिविर न केवल पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि है बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों

के लिए जीवनदान भी है। युवा पीढ़ी को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग

लेना चाहिए ताकि मानवता की सेवा को नई दिशा मिल सके। गौतम बुद्धा सोसायटी का यह प्रयास

समाज में जागरूकता फैलाने और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने का एक मजबूत माध्यम है।

गौतम बुद्धा सोसायटी के प्रधान विनोद इंदल और सचिव रजनीश बिराट ने रक्तदाताओं और सहयोगी

संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश

जाता है और लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर उपप्रधान योगेश बिरट, राज इंदल, सतीश बिरट, प्रेम इंदल, रमेश इंदल,

बलवान ऊब्बा, रमेश मंगलाव, कृष्ण महेश योगी, रविंद्र डांगी, रविंद्र प्रधान, आजाद युवा

मंडल, संदीप सैनी, राजेश जनागल, सुशील जनागल तथा महिलाओं में कृष्ण देवी बिरट, भतेरी

देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top