Uttar Pradesh

वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत करते हुए

वाराणसी, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ के बहाने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। शुक्रवार को ​एक दिवसीय निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को पूरे देश—दुनिया में दिखाया जा रहा है लेकिन महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों के आंकड़ों को नहीं बताया गया। सरकार कुंभ में जिन लोगों की जान गई है, उनकी भी सूची नहीं दे पा रही है।

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कुंभ में अगर 100 करोड़ की तैयारी होती तो लोगों को यह असुविधा नहीं होती। लोग बड़े पैमाने पर परेशान हुए हैं। लोगों की जान गई है जाे सरकार छिपा रही है। महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कपड़े पहनकर नहाने पर भी अखिलेश यादव ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से सीखना चाहिए कि आने वाले समय में कपड़े पहनकर स्नान करना चाहिए। आम बजट से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया। सरकार का दावा है कि अर्थव्यवस्था को पांच से तीन नंबर पर पहुंचाएंगे। बजट आने के बाद मायूसी छा गई। उन्होंने कहा कि जिस बजट ने नौकरी न दी हो, किसानों की आय दोगुनी न की हो, जिससे व्यापार न बढ़ा हो, उस बजट ने सिर्फ मायूसी दी है।

अखिलेश ने कहा कि सरकार वक्फ बिल लाकर लोगों के अंदर बहस छेड़ने का तरीका अपना रही है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रपति शासन वहां और पहले ही लग जाना चाहिए था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़े सवाल पर सपा मुखिया ने कहा कि काफी अच्छी बात है लेकिन इससे अच्छी बात तब होगी जब अमेरिका का व्यापार भारत में आएगा। अमेरिका से व्यापार ऐसा लाएं जिससे हमारे लोगों की खुशहाली हो, हम अपना बाजार अमेरिका को न दे दें। इसके पहले बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top