Assam

असम सरकार की डिजिटल प्रणाली ठप्प, रेलटेल सर्वर क्रैश

असम सरकार ई-ऑफिस

गुवाहाटी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम सरकार के ई-ऑफिस सर्वर फेल होने से सरकारी कामकाज ठप हो गया है। डिजिटल प्रशासन बाधित होने के कारण अधिकारियों को कागजी फाइलों पर काम करना पड़ रहा है।

रेलटेल के तहत संचालित इस प्रणाली के ठप होने से ई-कैबिनेट और ई-ऑफिस से जुड़े कार्यों में देरी हो रही है। राज्य के मुख्य सचिव रवि कोटा ने शुक्रवार को बताया कि सुधार कार्य जारी है और 14 फरवरी यानी आज सर्वर बहाल होने की उम्मीद है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल फाइलें प्रभावित हुई हैं, लेकिन प्रमुख सरकारी कार्य सामान्य रूप से जारी हैं। साइबर हमले की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यह तकनीकी समस्या है, जिसे रेलटेल हल करेगा।

यह व्यवधान केवल असम तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में रेलटेल सर्वर प्रभावित हुए हैं। असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (एडीआरई) के परिणाम में देरी को लेकर भी आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और परिणाम तय समय पर जारी होंगे।

कैबिनेट मंत्री बिमल बोरा ने भी पुष्टि की कि डिजिटल फाइलों तक पहुंच बाधित हुई है, लेकिन कागजी फाइलों का संचालन सामान्य रूप से जारी है। सरकार जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रही है।

उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी से ही सरकार का सर्वर ठप्प पड़ा हुआ है। इसे ठीक करने की कोशिशें हालांकि जारी हैं। फिर भी, इसके ठप्प होने की वजह से सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top