Madhya Pradesh

उज्जैन: डम्पर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उज्जैन: सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

उज्जैन, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाला व्यक्ति शुक्रवार सुबह अपनी बाइक से मक्सीरोड स्थित कोल्ड स्टोर जा रहा था। इसी दौरान एक डम्पर चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मारी। दुर्घटना में वृद्ध की मृत्यु हो गई। डम्पर ड्राइवर वाहन छोडक़र भाग गया।

पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि हाटकेश्वर कॉलोनी निवासी महेन्द्र (55) पुत्र हीरालाल जोशी मक्सीरोड स्थित कोल्ड स्टोर पर काम करते थे। वह सुबह अपनी बाइक से काम पर जाने के लिए घर से निकले। सुबह 5.30 पर सूचना मिली कि उनका मक्सी रोड स्थित देवनारायण मंदिर के पास एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुंचकर देखा लोगों की भीड़ लगी थी। डम्पर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी थी। दुर्घटना में महेन्द्र जोशी की मृत्यु हो गई जबकि डम्पर चालक अपना वाहन छोडक़र भाग गया। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top