Uttar Pradesh

महाकुंभ पर सपा सांसद अफजाल अंसारी को अमर्यादित टिप्पणी महंगी पड़ी, मुकदमा दर्ज

सपा सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ पर अमर्यादित टिप्पणी करना गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को महंगा पड़ गया। जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ गुरुवार की रात शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायत करने वाले देव प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि सांसद अफजाल अंसारी ने अपने पद की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी की। इससे सनातन धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसके पूर्व भी सांसद सनातनी साधु संतों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अमर्यादित बयान संत रविदास जयंती कार्यक्रम में दिया था। उनके पूरे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियाे में सांसद कह रहे हैं कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा। बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। भीड़ देखने से ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा। वीडियो में सांसद अफजाल कह रहे हैं कि ट्रेनों की हालत यह है कि लोग शीशा तोड़ रहे हैं और अंदर महिलाएं कांप रही हैं। बच्चों को गोद में छुपाकर रो रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top