West Bengal

कोलकाता के जोका ईएसआई अस्पताल परिसर में बैग में मिला मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप

कोलकाता के जोका ईएसआई अस्पताल

कोलकाता, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । कोलकाता के जोका ईएसआई अस्पताल परिसर में एक बैग के अंदर मांस का टुकड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मांस मानव अंग है या किसी जानवर का, इसे लेकर रहस्य गहरा गया है। पुलिस ने मांस का टुकड़ा बरामद कर लिया है और जांच के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुबह के समय जब लोगों ने अस्पताल परिसर में एक संदिग्ध बैग देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग खोला, तो उसमें मांस का टुकड़ा मिला। यह देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। फिलहाल पुलिस ने मांस के टुकड़े को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह किसी मानव का अंग है या किसी जानवर का।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता बढ़ गई है। कई लोग इसे किसी आपराधिक गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी अस्पताल की लापरवाही का नतीजा भी हो सकता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह बैग वहां कैसे पहुंचा। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top