RAJASTHAN

स्पोर्ट्स फेस्ट स्पर्धा 21 फरवरी से 

21 फ़रवरी से शुरू होने वाले स्पोर्ट्स फेस्ट स्पर्धा में देशभर से शामिल होंगे स्टूडेंट्स

जयपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले नेशनल लेवल इंटरकोलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्ट स्पर्धा में देश के विभिन्न हिस्सो की तीस यूनिवर्सिटीज के 1 हजार 500 से अधिक स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। 21 फ़रवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में विभिन्न गेम्स का आयोजन होगा।

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हैड दीपक सोगानी ने बताया कि स्पर्धा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और स्टूडेंट्स मे इसको लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार 21 फ़रवरी को बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन होगा। ऐसे मे स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ कल्चरल इवेंट दोगुना रोमांच पैदा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन कर चुके स्पोर्ट्स पर्सन फेस्ट में स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करेंगे एवं जजेस के रूप में शामिल होंगे। सोगानी ने बताया कि 23 फरवरी को आयोजन के शानदार समापन के साथ प्रतियोगिता में 1 लाख से अधिक के ईनाम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को वितरित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top