West Bengal

माध्यमिक परीक्षार्थी की अस्वाभाविक मौत से सनसनी 

माध्यमिक परीक्षार्थी की अस्वाभाविक मौत से सनसनी

नक्सलबाड़ी, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी के मेचबस्ती इलाके में एक माध्यमिक विद्यालय के छात्रा की मौत से सनसनी फैल गई है। मृत छात्रा का नाम अर्पिता मंडल है। नक्सलबाड़ी के खालपाड़ा इलाके की निवासी थी। वह नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अर्पिता अपनी दोस्त के घर से माध्यमिक की परीक्षा दे रही थी। गुरुवार देर शाम जब उसकी दोस्त ने उसे आवाज लगाकर कमरे का दरवाजा खोलने को कहा तो वह कोई जवाब नहीं दी। बाद में अर्पिता की दोस्त ने उसकी मां को बुलाकर अपने घर लाई। किसी तरह अर्पिता के कमरे में प्रवेश करने पर वह बेसुध मिली। अर्पिता को नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। छात्रा की मौत कैसे हुई है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top