Uttrakhand

 जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में ब्लड बैंक निर्माण शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत

जिलाधिकारी सविन बंसल ।

देहरादून, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में 142.91 लाख रुपये की लागत से ब्लड बैंक का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जल्द ही अस्पताल का अपना ब्लड बैंक होगा, जिससे मरीजों और तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।जिलाधिकारी सविन बंसल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने जन सामान्य से जुड़े विषयों पर विशेष ध्यान दिया है। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।जिलाधिकारी स्वयं निर्माण कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक स्थापित होने से मरीजों और उनके परिजनों को रक्त की आवश्यकता होने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।गौरतलब है कि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य मंत्री ने इस ब्लड बैंक का शिलान्यास किया था।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top