Sports

वाराणसी में पहली बार डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच 16 से

वाराणसी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में पहली बार डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग टी—20 नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 16 फरवरी से सिगरा खेल स्टेडियम में किया गया है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में काशी वासियों को भी आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा के अनुसार प्रतिभागी टीमों के बीच मुकाबला दिन के साथ रात में भी खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में 06 टीमें शामिल होंगी। इसमें नार्थ, ईस्ट, साउथ, सेंट्रल और उत्तर प्रदेश की स्थानीय टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर पद्मश्री, मेजर ध्यानचंद्र पुरस्कार पाने वाली दिव्यांग खिलाड़ी डॉ. दीपा मेहता भी मौजूद रहेंगी। प्रतियोगिता में पहले और दूसरे दिन लीग के तीन-तीन मैच होंगे। तीसरे दिन नॉकआउट राउंड के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top