Gujarat

साबरमती-बनारस के बीच एक और महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन 22 को चलेगी

पश्चिम रेलवे

अहमदाबाद, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ स्नान के दौरान महाशिवरात्रि के अवसर पर पश्चिम रेलवे एक और मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी को अहमदाबाद के साबरमती से बनारस तक चलेगी।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल कार्यालय के अनुसार पश्चिम रेलवे ने महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती-बनारस के बीच एक और मेला स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन संख्‍या 09453/09454 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल दो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 09453 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी को साबरमती से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23 फरवरी को शाम 16:00 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी तरह यह स्पेशल ट्रेन संख्या 09454 बनारस-साबरमती महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को बनारस से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन यानी 25 फरवरी को सुबह 00:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

रेलवे के अनुसार यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09453 की बुकिंग 15 फरवरी 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top