HEADLINES

महाकुम्भ पहुंचे भाजपा महामंत्री सुनील बंसल, करेंगे पवित्र स्नान 

महामंत्री सुनील बंसल

महाकुम्भ नगर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल गुरुवार की रात महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे। यहां उनका स्वागत प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, पूर्व मेयर अभिलाषा नंदी ने किया। सुनील बंसल शुक्रवार को त्रिवेणी संगम स्नान कर संतों का आशीर्वाद लेंगे।

मंत्री नंदी ने बताया कि धर्म, अध्यात्म एवं आस्था के महासमागम, शाश्वत चैतन्य ऊर्जा के स्रोत महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने के लिए तीर्थराज प्रयाग आगमन पर कुशल संगठन शिल्पी, सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता की चिंता करने वाले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) एवं पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं तेलंगाना के प्रभारी, हम सब के अभिभावक श्री सुनील बंसल जी का बहादुरगंज प्रयागराज स्थित निज आवास पर सपरिवार हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top