CRIME

चार किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Crime

शिमला, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के कुपवी थाना क्षेत्र के तहत जोखर में पुलिस ने एक युवक को 4.066 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) शिमला की टीम ने गुरूवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की। आरोपी की पहचान जयपाल (33) पुत्र जगमोहन चौहान, निवासी गांव भानाल, डाकघर भालू, तहसील कुपवी, जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष प्रकोष्ठ की टीम सराईं तहसील चौपाल में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीठ पर बैग में चरस लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत जोखर तहसील कुपवी पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके बैग से 4.066 किलो चरस बरामद हुई।

आरोपी जयपाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना कुपवी में मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार चौपाल क्षेत्र में नशे के कारोबार को रोकने के लिए विशेष प्रकोष्ठ की टीम लगातार गश्त कर रही है और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था।

मामले की जांच में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस इस दिशा में गहनता से जांच कर रही है ताकि नशे के नेटवर्क का खुलासा हो सके।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील भी की।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top