Madhya Pradesh

बैतूलः पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत

पुलिस की गाड़ी से शव अस्पताल लाए गए

बैतूल, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले मुलताई थाना क्षेत्र में रंभाखेड़ी से डिवटिया मार्ग पर झालमऊ के पास गुरुवार शाम को तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो सगी बहनों और एक युवक की मौत हो गई। शाम करीब चार बजे हुए हादसे के बाद तीनों शव चार घंटे तक सड़क किनारे पड़े रहे, लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची।

मृतकों की पहचान डिवटिया निवासी रोशनी धुर्वे (22), उसकी बहन चांदनी धुर्वे (17) और हरदोली निवासी गोकुल टेकाम (26) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक तीनों अपने आधार कार्ड अपडेट कराने आमला जा रहे थे। हादसे के चार घंटे तक एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण मृतकों के शव रात 8 बजे तक मुलताई के सरकारी अस्पताल नहीं पहुंच सके। जब सूचना पुलिस तक पहुंची तब जाकर पुलिस वाहन से ही शवों को अस्पताल लाया गया।

थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि शाम 7 बजे हादसे की सूचना मिली थी। मृतक गोकुल टेकाम डिवटिया निवासी सरजेराव कवड़े का भांजा था। हादसे की खबर सुनते ही परिवार अस्पताल पहुंचा। यहां बेटे का शव देखकर मां की तबीयत बिगड़ गई। सरकारी अस्पताल में शवों को अस्पताल तक लाने के लिए एक भी एम्बुलेंस नहीं है। विधायक की ओर से दी गई दोनों एम्बुलेंस कंडम हो चुकी हैं। 108 एम्बुलेंस से शवों को नहीं लाया जाता। ऐसे में तीनों आदिवासियों के शव चार घंटे तक मौके पर ही पड़े रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top