Uttar Pradesh

गाजियाबाद:वैकल्पिक व्यवस्था न होने तक यथावत लगेंगे साप्ताहिक बाजार,टाउन वेंडिंग की बैठक में लिया निर्णय

बैठक

गाजियाबाद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम मुख्यालय में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्पन्न हुई। जिसमें साप्ताहिक बाजार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा कार्य योजना बनाई गई। बैठक में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के अलावा 2017 में गठित टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, अन्य पुलिस विभाग, एन सी आर सेल, अग्निशमन विभाग के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि साप्ताहिक बाजार को व्यवस्थित करना जो कि कई विभागों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। गाजियाबाद नगर निगम ने प्लानिंग करते हुए चार बिंदुओं में सरलता से समाधान की तरफ कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में नई कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। 15 दिन के भीतर नई टाउन वेंडिंग कमेटी के लिए कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वैकल्पिक व्यवस्था का निर्णय न होने तक शासन के निर्देशानुसार साप्ताहिक बाजार यथावत लगेंगे। बैठक में वर्तमान में लग रहे बाजारों को रोड साइड में व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए येलो लाइन से पथ विक्रेताओं की सीमा निर्धारित की जाएगी, जिसके अंतर्गत ही बाजार लगाया जाएगा। सड़क पर बाजार नहीं लगेगा सड़क किनारे साप्ताहिक बाजार की विक्रेताओं को व्यवस्थित किया जाएगा।। पांचों ज़ोन अंतर्गत निर्माण विभाग द्वारा येलो लाइन खींची जाएगी जिसमें जोनल प्रभारी पुलिस विभाग तथा यातायात पुलिस व अन्य टीम भी कार्यवाही करेगी जोनल प्रभारी अपने-अपने जोन में पथ विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे, विक्रेताओं को आईडी कार्ड भी देंगे निर्धारित सीमा में बाजार लगाए जाने पर यूजर चार्ज वसूलने की कार्यवाही भी की जाएगी जिसकी कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया हैl

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top