Uttar Pradesh

रेप पीड़िता का बयान बदलवाना थाना इंचार्ज को पड़ा भारी, एडीजी के आदेश पर निलंबित

थानाअध्यक्ष

जालौन, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुठौंद थाना क्षेत्र की एक महिला छह फरवरी को थाने पहुंची थी जिसने थाना प्रभारी केपी सरोज को बताया कि था कि गांव के ही विशाल ने उसके साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया है। जिस पर थाना प्रभारी उसे टरकाते रहे। बाद में थाना प्रभारी केपी सरोज ने महिला से कहा कि वह झूठा आरोप लगा रही है।

इसके बाद उन्होंने पीड़िता से प्रार्थना पत्र बदलकर सिर्फ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने का दबाव बनाया था। जिसके बाद पीड़िता एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार को जांच करने के लिए कहा था। मामले की सीओ जालौन शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने जांच की तो पीड़िता की शिकायत सही पाई गई थी। जिसके बाद एडीजी के निर्देश पर कुठौंद थाना प्रभारी निरीक्षक केपी सरोज को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top