Uttar Pradesh

प्रसूताओं से वसूली की शिकायत पर महिला आयोग की सदस्य ने सीएमएस को लगाई फटकार

प्रसूताओं से वसूली की शिकायत पर महिला आयोग की सदस्य ने सीएमएस को लगाई फटकार

-आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने दिये व्यवस्था सुधारने के निर्देश

चित्रकूट,13 फरवरी (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड के आकांक्षी जनपद चित्रकूट के दौरे पर आयी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान आयोग की सदस्य श्रीमती पटेल ने ऑपरेशन थियेटर,प्रसूता वार्ड,आकस्मिक चिकित्सा वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती महिला मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को शासन की मंशानुरूप निशुल्क दवाओं के साथ बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एक महिला द्वारा डिलीवरी के नाम पर तीन हजार लिए जाने की भी शिकायत की गई। जिस पर फटकार लगाते हुए आयोग की सदस्य ने सीएमएस को व्यवस्था में सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रतन पटेल

Most Popular

To Top