Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू के आधारभूत संरचना से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी छात्र होंगे प्रभावित: प्रदीप शर्मा

कानपुर विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी छात्र होंगे प्रभावित

कानपुर,13फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता और मीडिया संबंध के विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लंदन स्थित द हिन्दू टुडे मीडिया ग्रुप के सीईओ एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शर्मा रहे।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी छात्र प्रभावित होंगे। साथ ही मनुष्य की बुद्धि के विभिन्न रूपों जैसे मेधा, विवेक, मनीषा, सुमति और प्रज्ञा पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि, मनुष्य की बुद्धि, जब सृजनात्मकता और प्रबंधन से जुड़ती है, तो वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का साधन बनती है। समय प्रबंधन की महत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समय ही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है और इसे सही दिशा में उपयोग करना ही सफलता की कुंजी है।

मुख्य अतिथि ने हिंदी भाषा की ताकत और उसकी उपयोगिता पर बात करते हुए कहा, हिंदी भाषा न केवल हमारी संस्कृति की वाहक है, बल्कि पत्रकारिता में भी इसकी सादगी और प्रभावशीलता इसे जनमानस के करीब बनाती है। हमारे धार्मिक ग्रंथों ने भाषा की शक्ति को सदियों पहले ही पहचान लिया था और आज के दौर में पत्रकारिता इसे और समृद्ध बना रही है।

इस अवसर पर छात्रों ने प्रदीप शर्मा से विभिन्न तरह के सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। छात्रों ने पत्रकारिता के विभिन्न आयामों, भाषा के महत्व और आधुनिक मीडिया की चुनौतियों पर सवाल किए, जिनका मुख्य अतिथि ने सरल और प्रेरक उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, प्रेम किशोर शुक्ला और सागर कनौजिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री शर्मा को विभाग की तरफ से अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top