HEADLINES

केरल के मंदिर उत्सव में भगदड़, तीन की मौत, कई घायल

तिरुवनंतपुरम, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । केरल के कोझिकोड जिले में स्थित मनाकुलंगरा मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस के दौरान जब पटाखे फोड़े गए, तो दो सजे-धजे हाथियों के बीच तनाव बढ़ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / मनोहर यदुवति

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top