Uttar Pradesh

महादेवा में कांवडियों का आना हुआ शुरू,  एक जत्थे ने मनौती पूरी होने पर चढ़ाई कांवड

फोटो

बाराबंकी, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लोधेश्वर महादेवा में गुरुवार को कांवडियों का प्रथम जत्था पहुंचा और मनौती पूरी होने पर आस्था की कांवड चढ़ाई।

जत्थे के महंत हरिशंकर शुक्ला ग्राम पावा थाना माखी जनपद उन्नाव लखनऊ ने बताया कि साथियों के साथ लगभग 45 वर्षों से निरंतर लोधेश्वर महादेव को कांवड चढ़ाते चले आ रहे हैं। इस वर्ष भी महेश राठौर, राहुल रावत, शंकर शर्मा, अजय शर्मा, मदरु यादव सहित लगभग 50 कांवरियों के साथ 12 तारीख को बिठूर से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान भोलेनाथ को कांवर चढ़ाया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा बिठूर से महादेवा तक कांवरियों के आने-जाने के लिए मार्ग नहीं बनवाया गया है। जिससे रास्ते में तमाम परेशानियों का सामना करते हुए यहां तक आना पड़ता है। हम लोग घर से बड़ी ही शुद्धता के साथ कांवर लेकर निकलते हैं। चकलवंशी से मियागंज तक रोड बहुत खराब है, जिसकी वजह से कांवड़ियों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अजय शर्मा ने मनौती पूर्ण होने पर पांच किलो का घंटा चढ़ाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top