Chhattisgarh

अनियंत्रित पिकअप वाहन ने चार लाेगाें काे मारी टक्कर

तेल रफ्तार पिकअप ने लाेगाें काे टक्कर मारने के बाद खंभे से टकराई

रायपुर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक में गुरुवार काे तेज रफ्तार पिकअप ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दरअसल, यह लोग ठेले में चाट खा रहे थे। इस दौरान एक मेटाडोर अनियंत्रित हुई और चार लोगों को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप लोगों को रौंदते हुए बिजली खंभे

में जा भिड़ी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एक चाट ठेले में कुछ

लोग चाट खा रहे थे कि अचानक लहराते हुए पिकअप सामने आ गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। इस बीच

आसपास के लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि

पिकअप चालक से नियंत्रण खोने के चलते हादसा हुआ है, चालक के खिलाफ

एफआईआर की गई है। घायलों का इलाज मेकाहारा में जारी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top