Jharkhand

भारतीय स्टेट बैंक ने ओल्ड एज होम को उपलब्ध कराया ई रिक्शा

ई रिक्शा देते बैंक के अधिकारी

रामगढ़, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वाधान में जिले के छत्तरमांडू स्थित ओल्ड ऐज होम संचालित है। इसमें वर्त्तमान में दो वरिष्ठ नागरिक आश्रय प्राप्त कर रहे है। इसकी समुचित देखभाल एवं संरक्षण सरकार की ओर से चयनित एजेन्सी गंगा तटीय विकास संस्था की ओर से किया जाता है।

गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ के सौजन्य से भारतीय स्टेट बैंक के जेनरल मेनेजर प्रभाष बोस ने वृद्धजनों की सुविधाओं के लिए एक इ-रिक्सा (टोटो) की चाभी, इन्दु प्रभा खलखो जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सुपूर्द किया । साथ ही जेनेरल मैनेजर ने और भी आवश्यक वस्तुओं उपलब्ध कराने की बात कहीं । इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक की पुष्पा कुमारी, दुखहरण महतो (संरक्षण पदाधिकारी) जिला बाल संरक्षण इकाई तथा अन्य भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार, प्रसुन कुमार अश्विनी कुमार, धीरज कुमार, कृष्ण नंदन सेन, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार सिंह सचिव गंगा तटीय विकास संस्थान, कंचन कुमार केयर टेकर ओल्ड ऐज होम तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top