Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर की समस्या एक लाइलाज बीमारी- महबूबा मुफ्ती 

Mehbooba Mufti

श्रीनगर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की समस्या को एक लाइलाज बीमारी करार देते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि भाजपा भी देश में वोटों के लिए स्थिति का ध्रुवीकरण करने के लिए पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व की तरह इसके समाधान में दिलचस्पी नहीं रखती है। उन्होंने शांति के व्यापक हित में इस मुद्दे के समाधान की वकालत की और कहा कि अगस्त 2019 में क्षेत्र को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से समस्या का समाधान नहीं हुआ है बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोग नाखुश हो गए हैं। महबूबा ने यहां अपने पार्टी मुख्यालय से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर समस्या एक लाइलाज बीमारी की तरह है जिसका इलाज करने की जरूरत है। इसका इलाज कैसे होगा? जब आप लोगों के घावों पर मरहम लगाएंगे और नियंत्रण रेखा पार के उन मार्गों को खोलेंगे जिन्हें आपने (भाजपा सरकार ने) (2019 में) बंद कर दिया है। केंद्र ने अप्रैल 2019 में उत्तरी कश्मीर के सलामाबाद-उरी और पुंछ के चाकन-दा-बाग में दो निर्दिष्ट बिंदुओं से नियंत्रण रेखा पार व्यापार और यात्रा को निलंबित कर दिया था जिसमें अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और नकली मुद्रा के भारत में परिवहन की चिंताओं का हवाला दिया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, फिर सीमा पार मार्ग क्यों नहीं खोले जाते। उन्हें यहां आने दें और खुद अंतर देखें।

हालांकि महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा देश भर में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जम्मू-कश्मीर की समस्या को जीवित रखना चाहती है।

जिस तरह पाकिस्तान का सैन्य प्रतिष्ठान अपना महत्व बनाए रखने के लिए कश्मीर में उबाल बनाए रखना चाहता है ऐसा लगता है कि भाजपा भी कश्मीर समस्या का समाधान नहीं करना चाहती।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top