Madhya Pradesh

मंदसौर : कोटा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं की बस, तीन  की मौत, तीन घायल

कोटा एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं की बस, मंदसौर के रिटायर्ड कर्मचारी और उनकी पत्नी समेत हलवाई की मौत, तीन घायल

मंदसौर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कोटा के पास गुरूवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मंदसौर के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में एलआईसी के रिटायर्ड कर्मचारी किशोरी लाल रेगांवर (64), उनकी पत्नी कैलाशी बाई (54) और यात्रियों के लिए भोजन बनाने वाले अशोक हलवाई (35) शामिल हैं। किशोरी लाल अपनी बेटी निशा और जमाई लोकेश के साथ यात्रा पर निकले थे।

सिद्धि विनायक यात्रा टूर ट्रेवल्स की बस में कुल 56 यात्री सवार थे, जिनमें 25 मंदसौर, 6 प्रतापगढ़, 6 मनासा और एक ग्रुप रतलाम से था। यात्री 7 फरवरी को मंदसौर से निकले थे। बुधवार रात 11 बजे आगरा से आगे बढ़े और कोटा के सिमलिया के पास तड़के 5 बजे टॉयलेट ब्रेक के लिए रुके। इसके बाद सुबह 6 बजे यह हादसा हुआ। घायलों में मंदसौर के चमन लाल और पार्वती शामिल हैं, जिनका इलाज कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में चल रहा है। मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि वे राजस्थान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से मंदसौर के लिए रवाना कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने दिये आर्थिक सहायता के निर्देश

मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उक्त घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपयें एवं गंभीर घायलों को 1-1 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अन्य सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top