Madhya Pradesh

ग्वालियरः विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने अपहृत बच्चे की सकुशल वापसी के लिए दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)

ग्वालियर, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार की सुबह मुरार की सीपी कॉलोनी में बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र बच्चे की सकुशल वापसी कराने के निर्देश दिए हैं। तोमर ने बच्चे के परिजनों को भी भरोसा दिलाया है कि प्रदेश सरकार आपके साथ है। बच्चे की जल्द ही सकुशल वापसी कराने में हम सब सफल होंगे।

ज्ञात हो कि गुरुवार को सुबह लगभग 8 बजे सीपी कॉलोनी मुरार में मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों द्वारा बच्चे की माँ की आख में मिर्ची झोंककर बच्चे का अपहरण कर लिया। बच्चे का नाम शिवाय गुप्ता व उसके पिता का नाम राहुल गुप्ता है। अपहरण करने के बाद दोनों बदमाश पल्सर मोटरसाइकिल पर बच्चे को बिठाकर भागे हैं। पुलिस बच्चे को सकुशल प्राप्त करने में जुटी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top