Uttar Pradesh

महाकुंभ के पलट प्रवाह से काशी में टूट रहा भीड़ का रिकार्ड,सड़कें और गलियां फुल

भीड़ नियंत्रण करते अफसर
भीड़ नियंत्रण करते अफसर
भीड़ नियंत्रण करते अफसर

—भीड़ नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी पुलिस अफसरों के साथ सड़क पर उतरे,श्रद्धालुओं से कतारबद्ध होकर चलने की अपील

वाराणसी,13 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से लाखों श्रद्धालुओं के अनवरत काशी पलट प्रवाह से शहर में भीड़ का नित नया रिकार्ड बन रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन,रोडवेज से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर सिर्फ जनसैलाब ही दिख रहा है। हालत यह है कि मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ धाम मार्ग,धाम से बांसफाटक,गोदौलिया,दशाश्वमेध,गंगातट पर लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो गया है। श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के दबाब से लोग पैदल भी किसी तरह चलकर मंदिर पहुंच रहे है। भीड़ के नियंत्रण के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने भी पूरी ताकत लगा दी है।

कमिश्नर कौशलराज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी एस राजलिंगम,अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ एस चिनप्पा खुद मोर्चा संभाल रहे है। भीड़ नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं से संवाद और रस्से,बैरिकेडिंग का भी सहारा लिया जा रहा है। गुरूवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने फोर्स के साथ पैदल चलकर मैदागिन और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के सुचारू आवागमन व काशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन कराने के मद्देनजर थाना कोतवाली पर तैनात एसीपी प्रज्ञा पाठक से बातचीत कर लोगों के आवागमन की व्यवस्था को परखा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया कि कतारबद्ध होकर चलते रहें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं और पिपलानी कटरा, मैदागिन के दुकानदारों को अपने सामान दुकान के अंदर रखने को कहा। जिससे आवागमन बाधित न होने पाए। उन्होंने इस क्षेत्र में सिविल डिफेंस के लोगों को भी तैनात करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ज्यादा भीड़ को देखते हुए गोलघर मालवीय मार्केट से लाइन में लोगों को गुरुनानक व नेहरू मार्केट वाली गलियों में शिफ्ट कराया। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा भी मौजूद रहे। काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की लंबी कतार देख मंदिर न्यास के अधिकारी भी परिसर में श्रद्धालुओं से संवाद कर रहे है। जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से भगदड़ न होने पाए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सड़क से लेकर मंदिर व घाटों पर हर जगह सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर में बैरिकेडिंग के अंदर दो लाइन में दर्शनार्थियों की कतार लगाई गई है। कतार मंदिर के गेट नंबर चार से होते हुए चौक, नीचीबाग, बुलानाला, मैदागिन और कोतवाली तक पहुंच गई है। शहर के प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top