HimachalPradesh

नाहन मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए भूमि चयन पर नगर परिषद में मत विभाजन, विधायक अजय सोलंकी ने किया समर्थन

प

नाहन, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज को विस्तार की दृष्टि से विकसित करने का प्रस्ताव है, जिसमें इसे नाहन के वार्ड नंबर 2 से 12 में बनाने की योजना है। हालांकि भाजपा इसका लगातार विरोध कर रही है। इस संदर्भ में गुरूवार काे नगर परिषद में एक जनरल हाउस का आयोजन किया गया, जिसमें एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने पर चर्चा की गई। विधायक नाहन अजय सोलंकी इस बैठक में शामिल हुए और पार्षदों को मेडिकल कॉलेज के विस्तार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल विस्तार होगा, न कि शिफ्टिंग।

चर्चा के बाद जब सहमति नहीं बनी तो मत विभाजन हुआ, जिसमें भाजपा शासित नगर परिषद के 6 पार्षदों ने प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया, जबकि कांग्रेस के 5 पार्षदों ने इसके पक्ष में मतदान किया। विधायक अजय सोलंकी ने भी इसके पक्ष में वोट दिया, जिसके बाद यह हाउस सम्पन्न हुआ।

विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि नई चयनित भूमि पर एनओसी को लेकर चर्चा हुई और मत विभाजन भी हुआ। अब चूंकि भूमि राजस्व विभाग की है, सरकार इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि मेडिकल कॉलेज का केवल विस्तार किया जा रहा है न कि शिफ्टिंग। विधायक ने यह भी कहा कि पार्षदों ने इस विषय पर और समय मांगा है जिसे विचार किया जाएगा।

:

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top