CRIME

हत्या के आरोप में छह साल से फरार आरोपित गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस चौकी दनौदा की टीम ने हत्या के आरोप में छह साल से फरार चल रहे राजस्थान पुलिस के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने 2019 में अपने साथियों के साथ मिलकर नागौर में एक युवक की गोलियां मार कर की हत्या की थी। आरोपित को राजस्थान पुलिस के हवाले किया गया है। पकडे गए आरोपित की पहचान गांव दनौद खुर्द निवासी रोहताश उर्फ कालवा के रूप में हुई है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए दनौदा चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि टीम उनके नेतृत्व में दनौदा गांव के पास गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दनौदा खुर्द गांव का रोहताश उर्फ कालवा जो राजस्थान के नागौर में हत्या के आरोप में वांछित है, अपने घर पर आएगा। जिस पर पुलिस ने आरोपित के घर के पास ट्रैप लगाया। जैसे ही आरोपित अपने घर की तरफ आया तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को आगामी कारवाई के लिए राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रोहताश के खिलाफ सदर थाना नरवाना के तहत शस्त्र अधिनियम, राजस्थान में हत्या, रजिया में नशीले पदार्थ निरोधक, उकलाना, थाना सदर नरवाना व थाना सदर जींद के तहत अपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top