

गाजियाबाद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिहानी गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार को मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियार बंद बदमाशों ने गनपॉइंट पर पेट्रोल कर्मियों से 10 लाख 70हजार रुपए तथा स्कूटी लूट ली और फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि रतन कंसल का मेरठ रोड पर शुभम पेट्रोलियम के नाम से पेट्रोल पंप है। इस संबंध में श्री कंसल ने सिहानीगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार के दोपहर को पेट्रोल पंप के कैशियर अर्जुन शर्मा व संजय स्कूटी पर बैंक में कैश जमा करने के लिए निकले थे । जैसे ही यह लोग श्री राम पिस्टन फैक्ट्री के सामने पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे तभी एक युवक उनके आगे आगे आ गया और उसने तमंचा दिखाकर स्कूटी को रुकवा लिया। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश और पहुंचे और स्कूटी लूटकर लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि स्कूटी के डिग्गी में 10 लाख 70हजार रुपए रखे हुए थे। जिन्हें बदमाश ले जाने में कामयाब हो गए। श्री कंसल ने पुलिस में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
