Haryana

जींद : रोडवेज बस की चपेट मे आने से स्कूटी सवार की मौत

जींद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गोहाना रोड पर रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक स्कूटी पर था जबकि स्कूटी सवार दूसरा व्यकित घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। गुरूवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

गांव खरकगागर निवासी 29 वर्षीय दीपक, गांव खरकरामजी निवासी वेदपाल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव पिंडरा की तरफ जा रहे थे। गोहाना रोड रिलायंस प्लांट के निकट पीछे से आ रही रोडवेज बस की चपेट में उनकी स्कूटी आ गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों द्वारा उन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top