CRIME

कनिष्ठ सहायक पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीएड कॉलेज का प्राचार्य व कम्प्यूटर ऑपरेटर पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर जिला अलवर के कनिष्ठ सहायक दिनेश मीणा को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भिवाडी टीम को पीडित दी शिकायत दी कि उसने अपने प्लाट की रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 को करवाई गई थी। जहां उप पंजीयक बहादुरपुर एवं कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों की ओर से रजिस्ट्री देने के नाम पर उसके प्लाट को कॉमर्शियल बताकर पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

जिस पर एसीबी भिवाडी टीम के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर जिला अलवर के कनिष्ठ सहायक दिनेश मीणा को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। वहीं सहायक प्रशासनिक अधिकारी-रीडर यतेन्द्र को एसीबी ट्रेप की भनक देखने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा उप पंजीयक बहादुरपुर भानुश्री की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top