West Bengal

तूफानगंज नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

तूफानगंज नगरपालिका

कूचबिहार, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । कूचबिहार के मेखलीगंज के बाद अब तूफानगंज नगर पालिका के चेयरमैन कृष्णा इशोर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। गुरुवार को तृणमूल पार्षदों ने तृणमूल द्वारा संचालित नगर पालिका बोर्ड को भंग कर दिया। पार्टी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है।

तुफानगंज नगरपालिका के साथ 17 जनवरी से ही डांवाडोल चल रहा था।

जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। नाराज तृणमूल पार्षदों के अड़े रहने के कारण चेयरमैन को अपना पद छोड़ना पड़ा। इस दिन पार्षदों द्वारा बुलाई गई बैठक में चेयरमैन कृष्णा इशोर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

चेयरमैन कृष्णा इशोर ने कहा कि सात दिन के अंदर नया बोर्ड गठित कर दिया जाएगा। हालांकि, मुझे अफसोस है कि बिना भ्रष्टाचार किये भी कुर्सी छोड़नी पड़ती है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top