West Bengal

अपडेट : हॉस्टल में मेडिकल छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । कूचबिहार मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक डॉक्टरी छात्र का झुलता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय किशन कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला था। शुरुआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि प्रेम संबंध टूटने से तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात 12 बजे के बाद जब किशन ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसके साथी छात्रों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार मंडल को सूचना दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो किशन का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

प्रधानाचार्य ने बताया, रात 12 बजे के बाद मुझे हॉस्टल से फोन आया। जब कमरा खोला गया तो किशन मृत पाया गया। वह इंटर्न था और उसका साढ़े चार साल का कोर्स पूरा हो चुका था। कुछ ही दिनों में उसे सर्टिफिकेट मिलने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही मैंने अस्पताल के अधीक्षक और पुलिस को सूचना दी।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किशन के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिस कमरे में शव मिला, उसे सील कर दिया गया है।

कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने बताया, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक प्रेम संबंधों को लेकर मानसिक तनाव में था।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे असल वजह क्या थी, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद होगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top