CRIME

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ कार चोरी कर नेपाल में बेचने वाला शातिर

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर

कानपुर, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुजैनी थाना क्षेत्र के कैंधा पुल के पास बुधवार की देर रात पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस घटना में शातिर के दाहिने पैर पर गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। आरोपित कार चुराकर नेपाल में बेच देता था।

बीती तीन जनवरी को सांढ़ थाना क्षेत्र के वीरनखेड़ा निवासी अरिमर्दन सिंह की गुजैनी के तात्याटोपे नगर से ईको कार चोरी हो गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिये करीब दो सौ कैमरों को जांचा, तो दो आरोपितों हरदोई निवासी सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू और दूसरे साथी मंगल की पहचान हुई। शातिरों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस सर्विलांस के जरिये उन्हें ट्रेस कर रही थी।

अपर पुलिस उपायुक्त महेश कुमार ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आराेपित साैरभ पनकी से कैंधा की तरफ आ रहा है। शातिर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। पुलिस टीम को देख शातिर ने फायर झोक दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में शातिर के पैर में गोली गयी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

आरोपित ने बताया कि जिस कार को उसने चुराया था। उसे नेपाल में बेच दिया है। उसी का पैसा लेने वह गुजैनी आया था। शातिर के खिलाफ कानपुर, हरदोई, लखनऊ और प्रतापगढ़ में पंद्रह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top