Haryana

जींद : निर्माण मजदूरों ने शुरू किया डीसी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना

धरने पर बैठे निर्माण मजदूर।

जींद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । निर्माण मजदूरों ने प्रदेश सरकार द्वारा सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से लाखों मजदूरों का पंजीकरण अस्थायी रूप से रद्द करने के खिलाफ भवन निर्माण कामगार यूनियन ब्लॉक कमेटी ने उपायुक्त कार्यालय पर गुरूवार को अनिश्चितकालीन धरने की शुरूआत की। मजदूर नेताओं ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो चार मार्च को श्रम मंत्री अनिल विज के आवास का घेराव किया जाएगा।

ब्लॉक प्रधान जोगेंद्र, जिला कोषाध्यक्ष संदीप जाजवानने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना किसी तहकीकात व जांच के हरियाणा की श्रम कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण मजदूरों को एक झटके में बाहर कर दिया है और लगभग एक लाख मजदूरों के पंजीकरण को रद्द कर दिए हैं। इससे तमाम निर्माण मजदूरों में बीजेपी सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा है।

उन्होंने मांग की कि निर्माण मजदूरों का रद्द किया गया पंजीकरण तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए और बकाया सुविधाओं की राशि बिना शर्त जारी की जाए। निर्माण मजदूरों के 90 दिन के काम की तसदीक का अधिकार यूनियनों को भी दिया जाए। सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी 90 दिन के काम की तसदीक नहीं कर रहे। फर्जी पंजीकरण पर रोक लगाई जाए तथा भ्रष्टाचार करने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

मजदूरों की वर्षों से लंबित पड़ी विभिन्न तरह की कल्याणकारी सुविधाओं की राशि जारी करवाई जाए। परिवार पहचान पत्र की वजह से श्रमिकों के पंजीकरण व सुविधाओं के आवेदनों में बड़ी समस्या आ रही है। इसलिए परिवार पहचान पत्र की शर्त खत्म की जाए। एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रैप 4 निर्वाह भत्ता योजना की तिथि बढ़ाई जाए। शहर में लेबर चौकों पर शैड बनवाया जाए। मजदूरों की दिहाड़ी करने के मामलों के निपटारे के लिए जिला स्तर पर मजदूर संगठनों को शामिल कर निगरानी कमेटी गठित की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top