West Bengal

सागरदिघी में टैंकर में लगी आग 

सागरदिघी में टैंकर में लगी आग

मुर्शिदाबाद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर गुरुवार दोपहर एक एलपीजी टैंकर में अचानक आग लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंकर बहरमपुर से फरक्का जा रही थी और चालक ने सागरदिघी-मोरग्राम इलाके में उसे खड़ा किया था। कुछ ही देर बाद, चालक के केबिन से आग निकलने लगी, जो तेजी से टैंकर के पिछले हिस्से तक फैलने लगी। स्थानीय लोगों, सागरदिघी पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक स्थानीय दुकान से अग्निशामक यंत्र लाए गए और रघुनाथगंज से दमकल की एक इंजिन भी मौके पर पहुंची। उनके प्रयासों से आग को टैंकर के मुख्य भाग तक फैलने से रोका गया, जिससे संभावित विस्फोट और व्यापक क्षति को टाला जा सका। इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की दो लेन को सुरक्षा कारणों से बंद करना पड़ा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि टैंकर में आग कैसे लगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top