West Bengal

वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से हुआ विवाद, मेडिकल छात्र ने की आत्महत्या

कूचबिहार, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक एमबीबीएस छात्र, कृष्ण कुमार, जो बिहार का निवासी था, ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार शाम प्रकाश में आई जब उनका शव छात्रावास के कमरे में लटका हुआ पाया गया।

कृष्ण का कोर्स लगभग पूरा होने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कृष्ण भोजन के लिए नहीं गया। जब उनके दोस्त उसे बुलाने गए, तो कमरा अंदर से बंद पाया। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने इसे तोड़ा और कृष्ण को लटका हुआ पाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कृष्ण की मृत्यु उनकी प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे को लेकर हुए विवाद के कारण मानी जा रही है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल भेज दिया है और परिवार को सूचित किया गया है। परिवार के सदस्य गुरुवार को कूचबिहार पहुंचे हैं और उनकी सहमति के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top