Uttrakhand

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसपी ने की बैठक

बैठक के दौरान

हरिद्वार, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आगामी शारदीय कांवड़ मेला की तैयारियों को लेकर एसपी जितेन्द्र मेहरा की अध्यक्षता में सिडकुल इंडस्ट्रियल एसो. एवं सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसो. के साथ आयोजित गोष्ठी में चर्चा गई। बैठक में मेले के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रूट तय किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों से शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने बताया कि ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार से बिजनौर, रुद्रपुर, नैनीताल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन हरिद्वार से रुड़की, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, नूरपुर, मुरादाबाद, काशीपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाएगा एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा। किसी भी प्रकार का कोई भी भारी वाहन चंडी चौक से श्यामपुर की तरफ नहीं जाएगा। लोड एसेंशियल सर्विस वाहन के लिए मार्ग खुला रहेगा, किंतु वह खाली रहेंगे तो नो एंट्री का पालन करेंगे। पुलिस अधीक्षक नगर ने इस दौरान सभी शंकाओं का समाधान भी किया।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, एएसपी, सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, निरीक्षक यातायात हितेश कुमार, सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग एवं सदस्य तथा सिडकुल ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जोशी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top