Madhya Pradesh

ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण, मां की आंखों में मिर्ची झोंककर दिया वारदात को अंजाम

ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का अपहरण

ग्वालियर, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर शहर के मुरान क्षेत्र में गुरुवार सुबह मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहे छह साल के एक बच्चे के अपहरण हाे गया। बाइक सवार दाे बदमाशाें ने मां की आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद बच्चे काे उठाकर बाइक पर बैठकर भाग निकले। यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी है। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है। राहुल गुप्ता शुगर काराेबारी है। उनका छह साल का बेटा शिवाय गुप्ता लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र है। गुरुवार काे शिवाय अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकाला था। बच्चा, मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। तभी बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और महिला की आखों में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए। कारोबारी की पत्नी उनके पीछे दौंड़ी लेकिन तब तक वो दूर निकल गए थे। घटना के बाद से माता-पिता और आस-पास के लोग सड़क पर बैठ गए हैं। कारोबारी और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं। पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं। उनका कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है। इधर घटना के विरोध में व्यापारियों ने मुरार बाजार बंद की घोषणा की है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर परिणाम देने चाहिए। नहीं तो हम व्यापारी आगे के कदम उठाएंगे।

मुरार सीपी कॉलोनी से किडनैप हुए बच्चे (शिवाय गुप्ता) या अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को आईजी अरविंद सक्सेना 30,000 रुपये की इनाम राशि देने घोषणा की है। उन्होंने जानकारी देने के‍ लिए +91 91310 46472 नंबर जारी किया है। मुरैना में एक साल पहले एक कारोबारी के बेटे को तीन बाइक सवार बदमाशों ने इसी तरीके से अपहरण करने का प्रयास किया था। बच्चा हाथ से फिसलने के कारण अपहरण का प्रयास असफल हो गया था। उस मामले में बदमाश अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। पुलिस को शक है कि वहीं बदमाश ग्वालियर में बच्चे की किडनैपिंग में शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top