West Bengal

अभिषेक बनर्जी के फेसबुक पेज इनफो में बदलाव! तृणमूल सांसद के वकील ने मेटा को भेजी शिकायत

कोलकाता, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के आधिकारिक फेसबुक पेज के इनफो में बदलाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दो दिन पहले उनके फेसबुक पेज के ‘बायो’ में तृणमूल कांग्रेस का नाम गायब पाया गया था, जबकि ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी प्रोफाइल में पार्टी का जिक्र बरकरार था। इस बदलाव को लेकर राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने मेटा को औपचारिक शिकायत भेजी है, जिसमें दावा किया गया है कि उनके फेसबुक पेज की जानकारी में अनधिकृत बदलाव किया गया। शिकायत में इसे अवांछित गतिविधि बताया गया है और मेटा से इस पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

राजनीति में सोशल मीडिया बायो में बदलाव को अक्सर खास संकेत के रूप में देखा जाता है। अभिषेक बनर्जी की पहचान तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव के रूप में है। ऐसे में उनके फेसबुक पेज से पार्टी का नाम हटना कई तरह की अटकलों को जन्म दे गया था। यह भी सवाल उठाया गया कि अगर बदलाव जानबूझकर किया गया था, तो फिर ‘एक्स’ पर पार्टी का नाम क्यों बरकरार रहा?

तृणमूल के नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने का काम आमतौर पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पूर्व टीम आईपैक देखती रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि अभिषेक बनर्जी के फेसबुक पेज पर पार्टी का जिक्र सीधे ‘बायो’ में नहीं था, बल्कि एक हाइपरलिंक के जरिए नीचे दिया गया था। हालांकि, अब जब मेटा को औपचारिक शिकायत भेजी गई है, तो यह स्पष्ट हो गया है कि पेज की जानकारी में बदलाव हुआ था।

गुरुवार को सामने आई जानकारी के अनुसार, अब अभिषेक बनर्जी के फेसबुक पेज के ‘बायो’ में फिर से तृणमूल कांग्रेस का जिक्र किया गया है। वकील संजय बसु की ओर से मेटा को भेजी गई शिकायत में इस बदलाव के पहले और बाद के स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए हैं।

अभिषेक के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनके समर्थकों ने जब इस बदलाव के बारे में उन्हें बताया, तब जाकर उन्हें इसकी जानकारी मिली। अब देखना होगा कि मेटा इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और यह बदलाव तकनीकी गड़बड़ी थी या फिर किसी अन्य वजह से किया गया था।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top